मीठी नदी यात्रा 11 जनवरी 2009 को सवेरे 07:30 बजे पोवाई से शुरु होगी और दोपहर 12:00बजे माहिम में खत्म होगी। अन्य समुदायों से यात्रा का मिलन कुरला, बीकेसी और माहिम में होगा। यात्रा का नेतृत्व राजेन्द्र सिंह करेंगे।
यात्रा के बाद 04:30 बजे कीर्ति कॉलेज में सभा होगी जिसमें राजेन्द्र सिंह “जल और नदी प्रबंधन” विषय पर व्याख्यान देंगे।
मीठी नदी पर फोटोग्राफ और प्रदर्शनी प्रतिभागियों के लिए 04:00 बजे के बाद खुली रहेगी।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे
जनक दफ्तरी 09322292908