Mesa in Hindi (मेसा)

Submitted by Hindi on Wed, 04/14/2010 - 15:00

मेसाः
सपाट चोटी वाला पर्वत अथवा कोई अन्य उच्च स्थल जिसका कम से कम एक ओर का पार्श्व अतिप्रवरण भृगु या खड़े ढाल के रूप में होता है।

अन्य स्रोतों से
सपाट शीर्ष वाली एक ऊपर उठी भूमि जिसके ऊपर सामान्यतः प्रतिरोधी शैलों की परत पाई जाती है। यह एक अर्ध शुष्क क्षेत्र में किसी पठार के अनाच्छादन का अवशेष है। यह ऊपर उठी भूमि काफी विस्तृत होती है और व्यूट से मिलती-जुलती होती है।