Mica Schist in hindi (अभ्रक शिस्ट)

Submitted by Hindi on Wed, 04/14/2010 - 15:26
एक शल्कित, क्रिस्टलीय कायांतरी शैल जो क्वार्टज और अभ्रक से अनिवार्यतः संघटित होता है। इसमें शल्कन मुख्य रूप से अभ्रक पत्रकों की समांतर स्थिति के कारण होता है और इसीलिए इसकी टूटने की प्रवृत्ति अभ्रकी परतों के अनुदिश होती है। इसमें क्वार्टज्, कणिक या मसूराकार होते हैं तथा इस शैल की कई किस्में भी पाई जाती हैं।