Mineral spring in Hindi (खनिज झरना)

Submitted by Hindi on Wed, 04/14/2010 - 15:48

खनिज झरनाः
वह झरना जिसके जल में सामान्यतः उसके आस-पास पाए जाने वाले या दुर्लभ प्रकृति के खनिज-लवण भारी मात्रा में विद्यमान रहते हैं।

अन्य स्रोतों से
एक प्रकार का स्रोत (Spring) जिसके जल में घोल के रूप में थोड़े से खनिजपदार्थ (लवण) उपस्थित रहते हैं। इन खनिजपदार्थों में लौह यौगिक, हाइड्रोजन सल्फाइड, मैग्नीशियम क्लोराइड तथा सोडियम क्लोराइड प्रमुख हैं। इसके जल का महत्तव चिकित्सा की दृष्टि से अधिक होता है।