अणुः
(Definition in Hindi) 1. यह द्रव्य का वह सबसे छोटा कण है जिसमें किसी द्रव्य को विभाजित करने के वावजूद भी उस द्रव्य की रासायनिक पहचान अपरिवर्तित रहती है। अर्थात द्रव्य का सबसे छोटा कण जो रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेता है।
(Definition in Hindi) 2. किसी पदार्थ (तत्व या यौगिक) के सूक्ष्मतम कण, जो मुक्त अवस्था में रह सकते हैं तथा जिनमें उस पदार्थ के सभी गुण उपस्थित होते हैं, अणु कहलाते हैं।
वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में - अणु, अणुकणिका.