Mud volcano in Hindi (पंक ज्वालामुखी)

Submitted by Hindi on Thu, 04/15/2010 - 12:13

पंक ज्वालामुखीः
(क) द्वार या दरार जिससे गंधकी या बिटूमिनी पंक बाहर निकलता है।
(ख) समान्य ज्वालामुखी पर्वत सदृश एक शंक्वाकार टीला जो भूकंप सक्रियता के दौरान दरारों से पंकिल पदार्थों के निकलने के फलस्वरूप बन जाता है।

अन्य स्रोतों से
सूक्ष्म पंक की एक अस्थाई शांकव पहाड़ी, जिसकी रचना ज्वालामुखी नलिका से पंक, जल एवं गैसों के उत्सर्जन से होती है। पंक ज्वालामुखी अधिकांशतः बाकू के निकट पाए जाते हैं।