निगम नगर (Corporate/incorporated city)

Submitted by Hindi on Sat, 05/07/2011 - 11:52
एक विधिक नगर (legal city) जिसकी सीमा सरकार या कानून द्वारा निश्चित होती है और उसके भीतर कोई स्थानीय स्वायत्त सरकार कार्यरत होती है। इसकी सीमाएं भौगोलिक या वास्तविक नगर की सीमाओं से प्रायः भिन्न होती हैं क्योंकि निगम नगर के भीतर निर्मित क्षेत्र के अतिरिक्त खुली भूमि तथा कृषि क्षेत्र भी पाये जाते हैं। सं.रा. अमेरिका का निगम नगर इसका सर्वोत्तम उदाहरण है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -