निमंत्रण : राष्ट्रीय नदी परिसंवाद

Submitted by admin on Mon, 02/02/2009 - 09:05
पिछले वर्ष कोसी नदी के बांध के टूटने से उत्पन्न विभिषिका से आप परिचित होंगे। इसके कारण नेपाल एवं भारत (बिहार) के कई जिले जलमग्न हो गए तथा हजारों लोगों एवं पशुओं की मौत हुई। इस विभिषिका ने बड़े बांधों पर एक बार फिर से प्रश्नचिन्ह लगा दिया है तथा नदियों से जुडे़ सभी मुद्दों पर नए सिरे से चिंतन को अनिवार्य बना दिया है।

सर्वोदय विचार के राष्ट्रीय संगठन सर्व संघ(अ.भा.सर्वोदय मंडल) इस प्रश्न को राष्ट्रीय प्रश्न मानता है। अतः इसका समाधान भी राष्ट्रीय दृष्टि से ही हो सकता है।

हिमालय से निकलने वाली नदियों का अपना अलग चरित्र है। विंध्य, सतपुड़ा, अरावली, सहयाद्री आदि पर्वतमालाओं से निकलने वाली नदियों को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया है।

इस परिसंवाद में नदी घाटी से जुड़े समग्र पहलुओं पर विचार होगा।

परिसंवाद की तिथिः 19-20मार्च 2009(गुरु-शुक्र)
स्थलः सेवा केन्द्र
कुर्जी हॉस्पिटल के पास, पटना(बिहार)

परिसंवाद 19 मार्च को सवेरे 10.30बजे तक परिसंवाद स्थल पर पहुंचने का कष्ट करें।

परिसंवाद का उद्घाटन प्रसिद्ध पर्यावरणविद एवं चिपको आंदोलन के नेता श्री सुंदरलाल बहुगुणा करेंगे। नदियों एवं पर्यावरण के प्रश्न पर कार्यरत देश की महत्वपूर्ण हस्तियां इसमें शिरकत करेंगी। उनमें मुख्य हैं- डॉ वंदना शिवा(पर्यावरण वैज्ञानिक), सुनीता नारायण, चंडीप्रसाद भट्ट(चिपको आंदोलन के नेता), अनुपम मिश्र(पर्यावरणविद), राजेन्द्र सिंह(मेग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित), संदीप पांडे(मेग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित), जी.डी.अग्रवाल, प्रशांत भूषण(सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता), राधा भट्ट(अध्यक्ष-गांधी शांति प्रतिष्ठान), अरविंद केजरीवाल(मेग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित), दिनेश मिश्र, सुधीरेन्द्र शर्मा, शुभू पटवा, हिमांशु ठक्कर(साउथ एशियन नेटवर्क ऑफ डेम, रीवर एवं पीपल) आदि।

भारत सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं सचिव, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल एवं असम के मुख्यमंत्री, जल संसाधन मंत्री, जल संसाधन सचिव तथा मुख्य इंजीनियरों को भी आमंत्रित किया गया है।

इसके अतिरिक्त नेपाल के प्रतिनिधियों, संचार माध्यमों के प्रतिनिधियों तथा लोक सरोकारों पर कार्यरत देशभर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भी आमंत्रित किए गए हैं।परिसंवाद के अवसर पर पर्यावरण से संबंधित पुस्तकों की प्रदर्शनी तथा फिल्में भी दिखाने की व्यवस्था की जा रही है।

अपने पहुंचने की जानकारी इस पते पर दें-

श्री तपेश्वर भाई, अध्यक्ष, बिहार सर्वोदय मंडल, कांग्रेस मैदान, कदमकुआं, पटना-800003

फोनः
तपेश्वर भाई-09006174727, विजय भाई-09430622033 , रमण कुमार-09839439408, शेख हुसैन-09869289448, महादेव विद्रोही-09428825908, प्रशांत गुज्जर-09922354696

कैसे पहुंचे-

सेवा केंद्र पटना रेलवे स्टेशन से करीब 7 किमी. है। स्टेशन के बाहर टेम्पो स्टैंड से वहां जाने जाने के लिए टेम्पो मिलते रहते हैं जिसका किराया प्रति व्यक्ति 9.00 रु. है।पटना से स्टेशन से आने वाले टेम्पो कुर्जी मोड़ तक आते हैं। वहां से दाहिनी ओर कराब 5 मिनट के चलने की दूरी पर सेवा केंद्र है।

Tags - Dr. Vandana Shiva, Sunita Narain (environmental scientist), Chandeeprasad Bhatt (leader of the Chipko movement), Anupam Mishra (Pryavarnvid), Rajendra Singh, Sandeep Pandey, Jildil Agarwal, Radha Bhatt (Chairperson - Gandhi Peace Foundation), Arvind Kejriwal (Megsese AWARD), Dinesh Mishra, Sudhirendra Sharma, Shubhu Patwa, Himanshu Thakkar (South Asian Network of dam, and River People )