नरेगा : 140 गांवों की 43 बिंदुओं पर पड़ताल

Submitted by admin on Thu, 07/23/2009 - 08:41
Source
जागरण याहू / Jul 18,09

अलीगढ़। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (नरेगा) की स्थिति में कुछ सुधार की उम्मीद जागी है। भ्रष्टाचार की ढेरों शिकायतें मिलने पर शासन के निर्देश के बाद डीएम ने जिले के 140 गांवों में नरेगा की जांच के निर्देश दिए हैं। इसके लिए नरेगा से जुड़े 43 बिंदुओं की पड़ताल की जाएगी।

नरेगा में गोलमाल की लगातार शिकायतें आने के बाद प्रमुख सचिव के हवाले से कामगारों को जॉब कार्ड देने से लेकर विकास कार्यो के मस्टर रोल तक जांचने के निर्देश दिए गए। उन्हें यह भी पता करने को कहा गया कि जॉब कार्ड बनाने के बदले किसी ने पैसा तो नहीं लिया? भुगतान में कोई देरी तो नहीं हो रही? समय से काम मिल भी रहा है कि नहीं? नरेगा की सघन जांच के लिए ऐसे ही 43 बिंदुओं का एक फार्मेट भी भेजा गया है। जांच की गई तो जिले की कुल 853 ग्राम पंचायतों में से 140 में नरेगा की वास्तविक स्थिति का खुलासा हो सकेगा। डीएम के. राममोहन राव ने सभी प्रशासनिक अफसरों को 'टार्गेट' देते हुए जांच करके जुलाई में ही रिपोर्ट देने को कहा है।
 

इस खबर के स्रोत का लिंक: