Ooze in Hindi (सिंधु-पंक, ऊज)

Submitted by Hindi on Thu, 04/15/2010 - 15:20

सिंधुपंक, निपंकः
एक सूक्ष्मकणिक, पेलैजिक निक्षेप जिसमें जैव उत्पत्ति के पदार्थ 30% से अधिक होते है।

अन्य स्रोतों से
सूक्ष्म गठित समुद्री निक्षेप जो समुद्र-तली के नितलीय क्षेत्र (abyssal zone) में पाए जाते हैं। सिंधुपंक दो प्रकार के होते हैं, प्रथम-चुनामय (calcareous) और द्वितीय सिलिकामय (siliceous) । प्रशांतमहासागर में सिंधुपंकों की निक्षेपण-दर अत्यधिक मंद है।