पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति पानी से हुई है और धरती पर जीवन को पालने वाला पानी है। हमारा शरीर जिन पांच महाभूतों से बना हुआ है उनमें से एक पानी है। हर छोटा-बड़ा कार्य इसके बिना नहीं हो सकता है फिर चाहे वो सफाई, धुलाई, नहाना, खाना पकाना, प्यास बुझाना जीवन इसके बिना न केवल अधुरा है बल्कि असंभव है। रोजमर्रा के जीवन में भी हम कुछ बुनियादी और किफायती तरीके अपनाकर पानी की बचत कर सकते हैं। बस इसके लिए हमें ध्यान देना होगा कुछ ऐसे कार्यों पर जिसमें पानी इस्तेमाल होता है और व्यर्थ भी जाता है क्योंकि अक्सर ऐसे कार्य हम करते तो रोज हैं, लेकिन उन पर पर हमारा ध्यान नहीं जाता। इस वीडियों में एक आदमी पानी बर्बाद करने का दोषी पाया गया है इसलिए उसे नरक में भेज दिया गया है जहाँ राक्षस उसे पकड़ कर आग में जिंदा जला रहे हैं।
Source
यू-ट्यूब,