Source
इंडिया टीवी, 13 अप्रैल 2013
मानसून की लगातार बेवफाई की वजह से पूरा महाराष्ट्र भीषण जल संकट के दौर से गुजर रहा है। सूबे में कई इलाके ऐसे हैं, जहां पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। गांवों की स्थिति तो बदतर है ही, कई शहरों में भी पानी के लिए मारा-मारी मची हुई है। विदर्भ के कई हिस्सों में पूरी तरह से सूखा जैसी स्थिति बनी हुई है। लोगों के साथ-साथ जानवरों को भी खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब तो लोगों ने अपने जानवरों को भी खुला छोड़ना शुरू कर दिया है ताकि अपनी मनमर्जी से वे पानी की तलाश करके अपनी जान बचा सकें। जलस्रोतों के सूख जाने की वजह से कई गांव तो पूरी तरह से उजाड़ हो चुके हैं। इसके बावजूद अति प्रमुख लोगों द्वारा धड़ल्ले से पानी की बर्बादी की जा रही है। ऊपर से सूखे को लेकर नेताओं की संवेदनहीन बयानबाजी से स्थिति और भी बिगड़ती जा रही है।