धार। समीपस्थ ग्राम लेड़गाँव में पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने 40 फीट गहरे कुएँ की सफाई की। इसमें महिलाओं सहित बच्चों ने भी सहभागिता की। लोगों की मदद से कुछ ही देर में मलबा व मिट्टी को बाल्टी में भरकर बाहर निकाला गया। इस दौरान ग्रामीणों का उत्साह भी झलक रहा था।
मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद तहसील अध्यक्ष गिरधारीलाल सिंगार ने बताया कि विभिन्न जगह कुएँ, बावड़ियों व अन्य जलाशयों की सफाई की गई थी, जिससे पानी की सहेजा जा सके। इसी से प्रेरणा लेकर गाँव के कुएँ को हमने साफ करने का मन बनाया। ग्रामीणों द्वारा एक साल पूर्व इसी कुएँ का पानी उपयोग में लिया जा रहा था, लेकिन देखरेख के अभाव में कुआँ गन्दगी की भेंट चढ़ गया था। इस कारण कुएँ का पानी उपयोग में नहीं आ रहा था। ग्रामवासियों ने पानी सहेजने के लिये कुएँ की सफाई करना प्रारम्भ की। इसमें बाबूलाल मावी, मांगीलाल भूरिया, जितेंद्र चौहान, रूकबाई, सीताबाई, रतनलाल पटेल, ऊंकारलाल भगत, धन्नालाल मावी सहित अनेक ग्रामीणों का सहयोग रहा।
कालीकिराई योजना के भरोसे हैं ग्रामीण
गौरतलब है कि ग्राम में पानी को लेकर ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा है। कभी पानी नहीं मिलता, तो कभी बिजली प्रदाय सही नहीं हो पाता है। ऐसे में ग्रामीणों को पानी के लिये मशक्कत करना पड़ रहा है। दूसरी ओर ग्राम में कालीकिराई योजना के तहत मिलने वाला पानी भी कई दिनों में दिया जा रहा है। ग्राम में पानी का एक मात्र स्रोत कुआँ ही बचा था। ऐसे में ग्रामीणों ने उसकी सफाई प्रारम्भ की है।