Source
रोजगार समाचार, 3-9 जून, 2017
ए-12017/4/2015-प्रशासन, भारत सरकार
8वां तल, पंडित दीनदयाल अन्त्योदय भवन (पर्यावरण भवन)
सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003
रिक्ति
निम्नलिखित पदों को केंद्रीय सरकार/राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन/विश्वविद्यालयों/मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थाओं/पीएसयू/अर्द्ध-सरकारी/स्वायत्त निकायों अथवा सांविधिक संगठनों के अन्तर्गत कार्यरत अधिकारियों द्वारा प्रतिनियुक्ति (अंशकालिक संविदा सहित)/समावेशन के आधार पर भरा जाना है।
पद का नाम | वेतन मैट्रिक्स में स्तर/वेतनमान | पद की संख्या | वर्गीकरण |
सहायक सलाहकार (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी | स्तर-11 | दो | सामान्य केंद्रीय सेवा, समूह ‘क’, राजपत्रित, गैर मंत्रालयी सेवा |
2. सहायक सलाहकार (पीएचई) के सम्बन्ध में अपेक्षित सेवाएँ, शैक्षिक योग्यताएँ तथा अनुभव :
सहायक सलाहकार (पीएचई) के पद के लिये अधिसूचित भर्ती नियमों के अनुसार, प्रतिनियुक्ति (अल्प कालिक संविदा सहित)/समावेशन के आधार पर पद के लिये आवश्यक शैक्षिक योग्यताएँ, अनुभव तथा आयु सीमाएँ आदि निम्नलिखित हैं :-
केंद्र सरकार/राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्रों/विश्वविद्यालयों/मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थानों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/अर्द्ध सरकारी अथवा स्वायत्त निकायों अथवा सांविधिक संगठनों के अधिकारी :-
(क) (i) मूल कैडर/विभाग में नियमित आधार पर समरूपी पद हो; अथवा
(ii) मूल कैडर/विभाग में पे-मैट्रिक्स में स्तर-10 अथवा समतुल्य के पद पर नियमित आधार पर नियुक्त होने के बाद उक्त ग्रेड में पाँच वर्षों की सेवा दी हो; अथवा
(iii) मूल कैडर/विभाग में पे-मैट्रिक्स में स्तर-8 अथवा समतुल्य के पद पर नियमित आधार पर नियुक्त होने के बाद उक्त ग्रेड में छह वर्षों की सेवा दी हो; अथवा
(ख) सीधी भर्ती हेतु आवश्यक निम्नलिखित शैक्षिक योग्यताएँ तथा अनुभव हों :-
(i) सिविल इंजीनियरी/पर्यावरण इंजीनियरी/जन स्वास्थ्य इंजीनियरी में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री।
(ii) जलापूर्ति एवं सीवेज संस्थापना के परीक्षण, डिजाइन निर्माण तथा प्रचालन का 5 वर्षों का अनुभव जिसमें विलवणीकरण, डीफ्लोरीडेशन, लौह पृथक्करण, जल संरक्षण ढाँचे में अनुभव के साथ सरकारी अथवा स्वायत्त अथवा अर्द्ध सरकारी संगठन या निजी सेक्टर में ग्रामीण अथवा शहरी सेक्टर में काम करने का न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव शामिल हो।
(केंद्र सरकार के इसी अथवा किसी अन्य संगठन/विभाग में इस नियुक्ति से ठीक पहले अन्य एक्स-कैडर में प्रतिनियुक्ति (अल्पकालिक संविदा सहित) की अवधि सहित प्रतिनियुक्ति (अल्पकालिक संविदा सहित) की अवधि चार वर्षों से अधिक न हो। प्रतिनियुक्ति (अल्पकालिक संविदा सहित)/समावेशन द्वारा नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा आवेदन प्राप्त होने की अन्तिम तिथि के अनुसार 56 वर्ष से अधिक न हो।
नोट : प्रतिनियुक्ति/समावेशन आधार पर नियोजित करने के लिये अधिकारी द्वारा दिनांक 01.01.2006/छठा सीपीसी सिफारिश के आधार पर संशोधित वेतन ढाँचा लागू होने की तिथि से पूर्व नियमित आधार पर दी गई सेवा को समरूपी ग्रेड वेतन/वेतन आयोग द्वारा दी गई सिफारिश पर लागू वेतनमान पर दी गई सेवा मानी जाएगी। सिवाय जहाँ एक से अधिक पूर्व-संशोधित वेतनमान को सामान्य ग्रेड पे/वेतनमान के साथ एक ग्रेड में विलय कर दिया गया हो और यह लाभ केवल उन्हीं पदों के लिये हो जिनके लिये ग्रेड पे/वेतनमान बिना किसी उन्नयन के सामान्य प्रतिस्थापन ग्रेड है।
4. सहायक सलाहकार (पीएचई) के पद से जुड़े कर्तव्य तथा जिम्मेदारियाँ
मंत्रालय के राष्ट्रीय जलापूर्ति एवं स्वच्छता कार्यक्रम से सम्बन्धित राष्ट्रीय कार्यक्रम की योजना बनाना तथा उन्हें निर्देशित करना; केंद्रीय तथा राज्य सेक्टर के तहत राज्य सरकारों द्वारा कार्यान्वित की जा रही जन स्वास्थ्य एवं पर्यावरणीय परियोजनाओं के निरीक्षण और मॉनीटरिंग की जाँच करना; जन स्वास्थ्य अभियन्ताओं के लिये सम्मेलन, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, सेमिनार तथा कार्यशालाएँ आयोजित करना तथा चलाना; जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यों के लिये विनिर्देश, मानदंड तथा अनुसूची तैयार करना; पीएचई कार्यों के लिये प्रकार तथा डिजाइन तैयार करना; केंद्र के लिये कार्यक्रम की निगरानी हेतु तकनीकी आँकड़ों तथा अन्य सूचना का समेकन करना, जन स्वास्थ्य तथा पर्यावरणीय कार्यों के अभ्यास हेतु मैनुअल तथा कोड तैयार करना आदि।
5. प्रतिनियुक्ति की अवधि तथा अन्य नियम एवं शर्तें : प्रतिनियुक्ति के नियम एवं शर्तें कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के दिनांक 17.06.2010 के कार्यालय ज्ञापन संख्या 6/8/2009 स्थापना (वेतन-II) द्वारा शासित होंगी।
6. इच्छुक पात्र अधिकारी अपने सेवा विवरण और बायोडाटा को (अनुलग्नक-I) निर्धारित प्रोफार्मा (तीन प्रतियों) में इस मंत्रालय को भेजें जिसके साथ पूर्ण व अद्यतन सीआर डोजियर और सतर्कता अनापत्ति, प्रमाणपत्र, सत्यनिष्ठा, प्रमाणपत्र तथा गैर दंड प्रमाणपत्र (अनुलग्नक II भी) दें और यदि पिछले 10 वर्षों में कोई दीर्घ/लघु शास्ति आरोपित की गई हो उसे अनुलग्नक II में दिए गए निर्धारित प्रोफार्मा में दर्शाएँ।
7. रिक्ति परिपत्र और अनुलग्नक मंत्रालय की वेबसाइट http://www.mdws.gov.in पर भी उपलब्ध है। आवेदक, आवेदन की अग्रिम प्रति ईमेल ddws_usadm@nic.in पर भेज सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये दूरभाष संख्या 01124368613 पर सम्पर्क करें। आवेदन केवल स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजें और लिफाफे के ऊपर ‘‘प्रतिनियुक्ति/(आईएसटीसी)/समावेशन के आधार पर सहायक सलाहकार (पीएचई) के पद हेतु आवेदन’’ लिखकर उसे निम्न पते पर रोजगार समाचार में इस परिपत्र के प्रकाशन के 60 दिनों के भीतर ‘‘अवर सचिव (प्रशासन), 8वीं मंजिल, पंडित दीनदयाल अन्त्योदय भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003’’ पर भेजें।
7. आवेदन के साथ भेजे जाने वाले अनुलग्नकों की सूची :
(i) निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन - अनुलग्नक I तथा II पूर्ण रूप से भरा हुआ तथा प्रत्येक पृष्ठ पर उम्मीदवार द्वारा हस्ताक्षरित और कार्यालय प्रमुख द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित हो। (ii) पिछले 5 (पाँच) वर्षों की एसीआर/एसीएआर की सत्यापित प्रतियाँ जिसमें प्रत्येक पृष्ठ पर अवर सचिव अथवा समतुल्य रैंक के अधिकारी द्वारा विधिवत सत्यापित तथा मुहर हो। अधिकारी का आवेदन अग्रेषित करते वक्त यह भी प्रमाणित किया जाय कि उनके पास उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार अधिकारी के सेवा विवरण जाँच लिये गये हैं।
8. उपयुक्त चैनल द्वारा न भेजा गया आवेदन अथवा ऐसे आवेदन जिसके साथ पूर्ण तथा अद्यतन सीआर डोजियर, सतर्कता एवं सत्यनिष्ठा प्रमाण पत्र और लघु/दीर्घ शास्तियों की सूची न हो अथवा जो निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होंगे, उन पर विचार नहीं किया जायेगा। एक बार नामांकन प्राप्त होने के बाद अधिकारी अथवा अग्रेषित करने वाले संगठनों को नामांकन वापस लेने का अधिकार नहीं होगा।
(सुधीर कुमार सिन्हा)
अवर सचिव, भारत सरकार, दूरभाष : 24368711 ई-मेल : ddws_usadm@nic.in डीएवीपी 35301/11/0004/1718 10/44/केंद्र सरकार/भर्ती/अन्य/अन्य/प्रतिनियुक्ति/दिल्ली