जल, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (P.G. Diploma in Water, Sanitation & Hygiene)

Submitted by Hindi on Tue, 05/16/2017 - 10:13
Source
रोजगार समाचार, 6-12 मई, 2017

टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान


संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपात निधि (यूनिसेफ) के सहयोग से टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान संचालित जल, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के पाँचवे बैच के लिये आवेदन आमन्त्रित किए जा रहे हैं।

ग्राह्यता : किसी भी स्नातक की डिग्री, सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी, प्राकृतिक विज्ञान, स्वास्थ्य विज्ञान, सिविल अभियांत्रिकी, पर्यावरण विज्ञान प्रबंधन एवं समकक्ष छात्र/छात्रा आवेदन कर सकते हैं (विस्तार के लिये कृपया सूचना विवरणिका का संदर्भ लीजिए)

चयन प्रक्रिया : संस्थान द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार की योग्यता आधारित चयन सूची अन्तिम की जाएगी। विस्तार के लिये निम्न लिंक से संदर्भ लीजिए।

 

http://admissions.tiss.edu/view/10/admissions/stp-admissions/pg-diploma-in-water-sanitation-hygiene/



विशेषताएँ : अन्तः विषय कार्यक्रम की रचना जल, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में समुचय कौशल विकास हेतु की गई है।

पूर्व बैच के छात्र प्रख्यात राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगठन जैसे, वाटरएड, सेव द चिल्ड्रन, आईपीई ग्लोबल, डवलपमेंट अल्टरनेटिव, वासन, जिडा, लेप्रा, पीएचएफआई, टिस्स एवं विभिन्न राज्य सरकार और गैर सरकारी संगठनों में कार्यरत हैं।

पूर्व बैच के 15 छात्र संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपात निधि (यूनिसेफ) और टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान के संयुक्त रूप से शुरू हुए पेशेवर युवा फेलोशिप कार्यक्रम के तहत विभिन्न राज्यों के यूनिसेफ कार्यालय में कार्यरत हैं।

आवेदन करने का तरीका :

आवेदन पत्रों की प्राप्ति का अन्तिम दिन : 24 मई, 2017

जानकारी के लिये और ऑनलाइन आवेदन के लिये वेबसाइट :

 

http://admissions.tiss.edu/



शैक्षिक अनुभाग
टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान, तुलजापुर कैम्पस, जिला उस्मानाबाद, महाराष्ट्र-413609, फोन : 09270105222 से 26

 

महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :

आवेदन की अन्तिम तिथि

24 मई, 2017

टीआईएसएस वेबसाइट में छाँटे गए उम्मीदवारों की सूची

26 मई, 2017

लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार, तुलजापुर कैम्पस

19 एवं 20 जून, 2017

लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार का स्थल

टीआईएसएस, तुलजापुर कैम्पस

चयनित उम्मीदवारों की घोषणा

26 जून, 2017

 



6/4/केंद्र सरकार/प्रवेश/अन्य/अन्य/अन्य/दिल्ली के अलावा