सूर्य किरण के साथ सम्पर्क
PET बोतल में किसी नदी या कुंए का पानी भरकर ढक्कन बन्द करके सूर्य की रोशनी में रख देते हैं।
370C से 450 C ताप उपयुक्त होता है। तीन घण्टे तक सूर्य के प्रकाश में रखने पर 95% तथा 6 घण्टे तक रखने पर 100% हानिकारक जीवाणु नष्ट हो जाते हैं।
ताम्बे के बर्तन का उपयोग
12 घण्टे तक पानी को ताम्बे के बर्तन में रखने पर उसमें उपस्थित 90% जीवाणु नष्ट हो जाते हैं जबकि मिट्टी के बर्तन द्वारा 50% जीवाणु नष्ट होते हैं। तीन ताम्बे के बर्तनों का उपयोग करना चाहिए जिसमें पानी तीन दिन तक रखा रहे।