प्राकृतिक संकट/प्रकोप (Natural hazard)

Submitted by Hindi on Mon, 05/09/2011 - 11:18
प्राकृतिक पर्यावरण में अचानक होने वाला तीव्र परिवर्तन जिसकी जानकारी पहले से नहीं होती है और जिसका मानव तथा मानवीय क्रियाओं पर प्रतिकूल एवं हानिकारक प्रभाव पड़ता है। इससे जन-धन की अधिक क्षति होती है। ज्वालामुखी उद्गार, भूकंप, बाढ़, सूखा, हिमपात, ओला वृष्टि, भयंकर तूफान, विभिन्न प्रकार की महामारी तथा मनुष्य, पशुओं और पौधों की बीमारियां आदि प्राकृतिक संकट के अंतर्गत आते हैं।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -