लेखक
Source
विज्ञान प्रसार

इस पुस्तक में बताया गया है कि प्रकृति ने पूरे ग्रह को जैव विविधता से भर दिया, जिससे अलग-अलग जलवायु में भी जीवन चलता रहे और सब जीवों को खाद्य सुरक्षा भी मिले। परन्तु आज प्रकृति से हमारी दूरी बढ़ती जा रही है। इसी दूरी को कम करने के लिए और प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विज्ञान प्रसार ने हमारे आस-पास की कुछ साधारण गतिविधियों को शृंखलाबद्ध तरीके से आम पाठकों के लिए कागज पर उतार कर उन्हें इस पुस्तक का रूप दिया है। इस पुस्तक को ‘‘खुद करके देखो और सीखो’’ जैसे विचार के आधार पर तैयार किया गया था। पुस्तक में दी गई अधिकतर गतिविधियां पेड़-पौधों, छोटे प्राणियों, कीटों व मिट्टी आदि से संबंधित है। पुस्तक में बच्चों से पक्षियों, उनके अण्डों व घोसलों व उनके क्रियाकलापों के निहारने एवं उनका सूक्ष्म अवलोकन करने की बात की गई है। विभिन्न पेड़ों और उन पर रहने वाले जीवों का अवलोकन का संदेश देती यह पुस्तक पेड़-पौधों व विभिन्न जीवों के प्रति स्नेहमयी संबंध स्थापित करने की प्रेरणा देती है। प्रकृति भ्रमण के महत्व को दर्शाती यह पुस्तक प्रकृति के विभिन्न रंगों की ओर ध्यान आकर्षित कराती है। बच्चे इस पुस्तक का सीधे उपयोग कर सकते हैं। इस पुस्तक के माध्यम से लेखकद्वय श्री निखिल मोहन पटनाइक एवं सुश्री पुष्पाश्री पटनाइक, ने अपने जीवन के प्रकृति से जुड़े अनुभवों को सरल एवं निष्पक्ष रूप से कलमबद्ध किया है। लेखन के अनुसार इस पुस्तक का मुख्य उद्देश्य प्रकृति के प्रति जनसाधारण को अपना उत्तरदायित्व निभाने के लिए प्रेरित करना है। वास्तव में रोचक एवं सरल भाषा में लिखी गई यह पुस्तक अपने इस उद्देश्य में जरूर कामयाब होगी।
लेखकः श्री निखिल मोहन पटनाइक एवं सुश्री पुष्पाश्री पटनाइक
हिन्दी अनुवाद एव संपादनः श्री बी.के.त्यागी, डा. अनुराग शर्मा एवं नवनीत कुमार गुप्ता
प्रकाशकः विज्ञान प्रसार, ए-50, संस्थानिक क्षेत्र, सेक्टर-62, नोयडा, उत्तर प्रदेश, मूल्यः 85 रुपए