अमर उजाला, 20 फरवरी, 2020
हाईकोर्ट ने परमार्थ निकेतन द्वारा वन भूमि पर कब्जा किए जाने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए 4 मार्च की तिथि नियत की है। सरकार की ओर से इस प्रकरण पर कोर्ट को बताया गया कि परमार्थ निकेतन के ठीक सामने 2400 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध कब्जा किया गया है, जबकि याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि वहां पर 2.39 एकड़ क्षेत्रफल में कब्जा है। साथ ही कहा कि गंगा में अतिक्रमण किया गया है। आरोप लगाया गया कि सरकार द्वारा पेश रिपोर्ट आश्रम में मिलीभगत कर तैयार की गई है।