प्रश्न - किसी एक वर्ष के दौरान व्यक्ति को कितने दिनों का गारंटीशुदा काम मिलेगा क्या इसकी कोई सीमा है?

Submitted by admin on Fri, 07/17/2009 - 14:22
वेब/संगठन
उत्तर -
रोजगार की गारंटी ‘100 दिवस प्रति परिवार प्रति वर्ष’ तक सीमित है। धयान दें कि यहां वर्ष का अर्थ है वित्तीय वर्ष। दूसरे शब्दों में कहें तो एक अप्रैल से हर एक परिवार का 100 दिनों का नया ‘कोटा’ शुरू होता है, जो आगामी 12 महीनों के लिए है। ध्यान दें कि 100 दिन के इस कोटे को परिवार के सभी वयस्क सदस्यों के बीच बांटा जा सकता है: मतलब अलग-अलग लोग, अलग-अलग दिन या एक साथ भी काम पर जा सकते हैं, बशर्ते कुल रोजगार एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों से अधिक न हो।

हालांकि अब राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा) योजना की सफलता से उत्साहित होकर सरकार शहरी गरीबों के लिए भी नरेगा किस्म की योजना लाने पर विचार कर रही है।