प्रतिप्रवाह या विपरीत प्रवाह (Counter drift or counter current)

Submitted by Hindi on Mon, 05/09/2011 - 10:54
किसी महासागरीय धारा के निकट से तथा लगभग समानांतर किंतु उसकी प्रवाह दिशा के विपरीत दिशा में चलने वाली समुद्री धारा या प्रवाह। उदाहरणार्थ पश्चिम दिशा में चलने वाली उत्तरी भूमध्यरेखीय धारा तथा दक्षिणी भूमध्यरेखीय धारा के मध्य पूर्व दिशा में चलने वाली प्रति भूमध्यरेखीय धारा (counter equatorial current) ।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -