प्रथम बुक्स की नयी पुस्तक कावेरी का विमोचन

Submitted by admin on Sat, 09/19/2009 - 14:13

नदी संरक्षण व जल बचाओ अभियान

बाल पुस्तक कावेरी के विमोचन के अवसर पर प्रथम बुक्स का निमंत्रण

हमारी महान नदियों की यात्रा का मुल्य पहचानिए और जल संरक्षण में अपना योगदान दीजिए।

यह सरल है जल संरक्षण पर दिए गए सुझाव पढ़िए। उनका अनुमोदन करते हुए प्रतिज्ञा कीजिए।

यदि आप मानते है कि जल मुल्यवान है तो प्रतिज्ञा औरों को भी भेजिए। समाज में बदलाव लाने के लिए सहयोग दीजिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग प्रतिज्ञा करके जल संरक्षण के सुझावों को अमल में लाएं

जल विजेता बनकर आप प्रथम बुक्स की तरफ से किताबों के उपहार भी पा सकते है।

 

 

प्रतिज्ञा करने के लिए यहां क्लिक करें

7