नई दिल्ली : इंडिया इंटरनेशनल सेंटर और पहाड़ के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ पर्यावरणविद् और चिपको आंदोलन के कार्यकर्ता चण्डीप्रसाद भट्ट के जीवन और उनके कार्यों को रेखांकित करने के लिए आइआइसी ऑडिटोरियम, लोधी रोड, नई दिल्ली में 19 जुलाई, 2011 को शाम 6.30 बजे विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वह भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने पर्यावरणीय आंदोलन के विकास में भारत और देश के बाहर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रसिद्ध से दूर रहकर अपने जन्म प्रदेश उत्तराखंड में निरंतर कार्य कर रहे हैं। वह बुद्धिजीवियों और कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शक हैं।
कार्यक्रम में गांधी शांति प्रतिष्ठान के अनुपम मिश्र, अनिकेत के रमेश पहाड़ी, पहाड़ के शेखर पाठक, न्यू इंडिया फाउंडेशन के रामचंद्र गुहा, केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, सीएसई की निदेशक सुनीता नारायण, जीपीएफ की राधा बहन मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पेष पंत करेंगे।