Pegmatite in hindi

Submitted by Hindi on Fri, 04/16/2010 - 12:07

पेग्माटाइटः
अति दीर्घ आकार के क्रिस्टलों से युक्त एक अत्यधिक स्थूल गठन वाला आग्नेय शैल, जो सामान्यतः किसी महास्कंध (batholith) के सीमांत पर निर्मित होता है। इसकी संरचना अभिलक्षणिक रूप से आलेखमय होती है। कुछ पेग्माटाइट शैलों में लिथियम, बोरोन, फ्लोरीन, नायोबियम, टैन्टेलम, यूरेनियम जैसे तत्वों से समृद्ध विरल खनिज पर्याप्त मात्रा में मिलते हैं।