अम्बुधी निक्षेपः
गभीर सागर में निर्मित तथा निक्षेपित पदार्थ। उदाहरणार्थः सिंधु पंक।
अन्य स्रोतों से
महासागर के वेलापवर्ती क्षेत्र की तली पर पाए जाने वाले वे निक्षेप, जो पृष्ठीय जल पर तैरने वाले पौधों एवं जंतुओं के सूक्ष्म अवशेषों से निर्मित होते हैं। जैसे सागर-तली पर पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के ऊज।