Port in Hindi (पत्तन)

Submitted by Hindi on Wed, 06/02/2010 - 08:56

1. पोर्ट, पत्तन 2. प्रद्वार

समुद्र अथवा नदी के किनारे स्थित वह नगर जिसमें एक पोताश्रय होता है और जहां पर जहाजों से माल उतारने तथा चढ़ाने की सुविधा उपलब्ध होती है। इसकी सबसे साधारण किस्म मछली पकड़ने वाला बंदरगाह है परंतु बड़े-बड़े महासागरों में आने-जाने वाले पोतों द्वारा प्रयुक्त होने वाले पत्तनों को प्रायः समुद्री पत्तन कहते हैं। एक नदी-पत्तन नदी के उस उच्चतम स्थान पर स्थित होता है जहां तक व्यापारी जहाज आसानी से पहुंच सकते हैं।