Prairies in Hindi (प्रेअरीज)

Submitted by Hindi on Thu, 05/20/2010 - 10:48

प्रेयरी

उत्तरी अमेरिका के मध्य अक्षांशीय सपाट, वृक्षहीन घास स्थल, जो कनाडा में दक्षिणी एल्बर्टा, सस्कैचवान तथा मेनीटोबा और मध्यवर्ती संयुक्त राज्य अमरीका में रॉकी पर्वतों की तलहटी से मिशिगन झील के पूर्वी भाग तक फैले हैं। इन झीलों में होने वाली ग्रीष्मकालीन हल्की वर्षा तथा उच्च ताप के कारण घास अधिक होती है, परंतु वृक्ष नहीं उगते। ये जलवायु संबंधी दशाएँ खाद्यान्न के उत्पादन के लिए अनुकूल होती हैं और इसीलिए आजकल ये घासस्थल संसार के महत्वपूर्ण गेहूं-उत्पादक क्षेत्र हैं।