Source
भारत सरकार पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, 2013

इस प्रोग्राम के तहत स्वच्छ पेयजल हर घर तक पहुँचाने के लिये केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर काम करेंगी। परियोजना पर होने वाले खर्च का कुछ हिस्सा केन्द्र सरकार देगी और कुछ हिस्सा राज्य सरकारों को वहन करना होगा।
प्रोजेक्ट के अंतर्गत जलापूर्ति स्कीम पर नजर रखने और इसे क्रियान्वित करने के लिये स्थायी समिति के रूप में ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत व सेनिटेशन कमेटी का गठन करने की योजना है। इस प्रोग्राम में स्वयंसेवी संगठनों को भी शामिल किया जाना है।
दिशा-निर्देश के अनुसार नेशनल फ्रेमवर्क पॉलिसी के आधार पर हर राज्य को अपने स्तर पर नीति तैयार करनी होगी। दिशा-निर्देश में कहा गया है कि चालू परियोजनाअों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों को हर वर्ष प्लान तैयार करना होगा।
इस परियोजना में सांसदों की तरफ से आये प्रस्तावों को प्राथमिकता दी जायेगी।
विस्तृत दिशा-निर्देश इस लिंक पर