साफ, सुरक्षित जल सदा, सबके लिए कार्यशाला का आयोजन

Submitted by admin on Sat, 09/12/2009 - 19:01
तिथि-15-16 सितम्बर 2009
स्थान- ताराग्राम, ओरछा, मध्य प्रदेश
साफ, सुरक्षित जल सदा, सबके लिए परियोजना के तीन वर्ष पूरे हो गए हैं इस दौरान बहुत सी चुनौतियां सामने आईं, बहुत कुछ सीखने को मिला जिसे ऐसी ही अन्य परियोजनाओं को बनाते और लागू करते समय इस्तेमाल किया जा सकता है।

इंटीग्रेटिड डॉमेस्टिक वाटर मैनेजमैंट (IDWM) के मॉडल और प्रक्रिया में प्राप्त हुए फीडबैक और सीखी गई बातों को सबके साथ शेयर करने के मकसद से डेवलप ऑल्टरनेटिव्ज, अर्घ्यम् की सहायता से 15-16 सितम्बर 2009 को एक दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ताराग्राम, ओरछा, मध्य प्रदेश में कर रहा है।

अधिक जानकारी के लिए संलग्नक देखें

सम्पर्क- मनोज कुमार
Programme Manager, Water Programme
Development Alternatives, New Delhi
111/ 9 Z, Kishangarh, Vasant Kunj, New Delhi-110070
www.devalt.org
Mobile No.: 92356 67461/ 94500 80811/9891016966
Email: skulshrestha@devalt.org ,mkumar@devalt.org