मुख्यतः मध्य अक्षांशों में वर्षा के चार प्रधान ऋतुओं में से एक जिसका अनुक्रम ग्रीष्म ऋतु के पश्चात तथा शीत ऋतु के पहले होता है। उत्तरी गोलार्द्ध में शरद ऋतु की अवधि शरद विषुव (23 सितंबर) से लेकर शीत संक्रांति (22 दिसंबर) तक मानी जाती है। दक्षिण गोलार्द्ध में 21 मार्च (बसंत विषुव) से लेकर 21 जून (ग्रीष्म संक्रांति) तक शरद ऋतु होती है। उत्तरी गोलार्द्ध में सामान्यतः सितंबर, अक्टूबर और नवंबर और दक्षिणी गोलार्द्ध में फरवरी, मार्च और अप्रैल महीनों को शरद ऋतु के अंतर्गत समाहित किया जाता है. इस अवधि में मौसम अधिक सुहावना होता है क्योंकि इस समय सर्दी और गर्मी दोनों कम तथा सामान्य होती हैं। अमेरिका में इसे पतझड़ ऋतु (American fall) के नाम से जाना जाता है।
Autumn in Hindi (शरद, पतझड़)
वर्ष की तीसरी अर्थात् ग्रीष्म तथा शीत ऋतुओं के बीच की ऋतु, जो उत्तरी गोलार्द्ध में 21 सितंबर से 21 दिसंबर तक होती है।
Autumn in Hindi (शरद, पतझड़)
वर्ष की तीसरी अर्थात् ग्रीष्म तथा शीत ऋतुओं के बीच की ऋतु, जो उत्तरी गोलार्द्ध में 21 सितंबर से 21 दिसंबर तक होती है।
अन्य स्रोतों से
वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -