Sastrugi=(zastrugi) in Hindi (सैस्ट्रूगी, जैस्ट्रूगी, हिमलहरिया)

Submitted by Hindi on Thu, 06/03/2010 - 09:22

सैस्ट्रूगी, जैस्ट्रूगी (हिमलहरियां)

बर्फ-पृष्ठ पर पर्वतों द्वारा निर्मित छोटे-छोटे तीक्ष्ण कटक जिनका आकार पवन की अवधि एवं बल, और बर्फ-पृष्ठ की दशा के अनुसार भिन्न होता है। यह शब्द मुख्यतः सोवियत रूस में उपयोग किया जाता है परंतु अन्य स्थानों पर बर्फ से ढके ऐसे क्षेत्रों के लिए भी इसका प्रयोग किया जाने लगा है।