स्तरी मेघ (Stratus)

Submitted by Hindi on Mon, 05/16/2011 - 15:42
समान परत वाले निचले बादल जो देखने में कुहरा के समान प्रतीत होते हैं किन्तु भूतल से कुछ ऊँचाई पर पाये जाते हैं और धरातल से सटे नहीं होते हैं। इसका रंग सामान्यतः भूरा होता है और परत इतनी पतली होती है कि इससे होकर सूर्य की आकृति दिखायी पड़ती है। कभी-कभी इससे हल्की बूँदें भी पड़ती हैं।

अन्य स्रोतों से

Stratus in Hindi (स्तरी मेघ)


महीन मेघ की एक भूरी समरूप पतली चादर, जो जमीन से ऊपर उठे कोहरे के समान होती है। यह चादर भूमि से 2400 मीटर (8000 फुट) की ऊंचाई पर काफी समय तक बनी रहती हैं। इससे वर्षा नहीं होती, बल्कि मंद फुहार पड़ती है। जब यह चादर अनेक चप्पों में खंडित हो जाती है तब इसे खंडित स्तरी-मेघ की संज्ञा दी जाती है।

वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -