Seiche in Hindi (सेण, उद्देश्य, सरतल दोलन)

Submitted by Hindi on Sun, 05/23/2010 - 11:50

सेश, सरतल दोलन

किसी झील के तल पर एक अल्पकालीन स्थाई तरंग दोलन जो वायुमंडली दाब और वायुदिशा के परिवर्तन के कारण होता है। यह सर्वप्रथम जेनेवा झील में देखा गया था। जल का यह उतार-चढ़ाव कुछ इंचों से कई फुट तक हो सकता है। यह दोलन साधारणतः किसी सरोवर के दीर्घतम व्यास की दिशा में उत्पन्न होता है। परंतु कभी-कभी अनुप्रस्थ दिशा में भी हो सकता है।