Spit in hindi

Submitted by admin on Wed, 04/21/2010 - 08:53

स्पिटः
मुख्यतया वेलांचली धाराओं तथा पुलिन अपोढ़ (drift) द्वारा निर्मित एक संकीर्ण बलुई भित्ति जिसका एक सिरा अंतरीप से संलग्न होता है और दूसरा खुली जलराशि में समाप्त होता है।

अन्य स्रोतों से
बालू अथवा सिंगिल का एक दीर्घ संकीर्ण संचयन जिसका एक सिरा तट से लगा हो और दूसरा सागर में निकला हो। यह एस्चूअरी मुख के आर-पार भी पाया जा सकता है।