Sunshine recorder in Hindi (धूपअभिलेखी)

Submitted by Hindi on Thu, 05/27/2010 - 10:57

धूप अभिलेखी

प्रतिदिन धूप अवधि को मापने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला एक यंत्र, जिसमें एक ढांचे के केंद्र पर गोलाकार लैंस लगा होता है और उसमें एक अंशांकित कार्ड की पट्टी लिपटी रहती है। इस प्रकार गोल लैंस के जरिए पड़ने वाले सूर्य-बिंब से कार्य चलता रहता है और सूर्य के आकाश से गुजरने के समय दग्ध-ट्रेक की लंबाई से, एक दिन की धूप के घंटों की संख्या निकाल ली जाती है।