Swell in Hindi (महातरंग, स्फीति)

Submitted by Hindi on Thu, 05/27/2010 - 12:24

1. महातरंग
2. स्फीति

1. कुछ दूरी पर स्थित किसी तूफान-केंद्र से बाहर की ओर चलने वाली नियमित महासागरीय तरंगों का एक बृहत् समूह।
2. किसी गभीर समुद्र-तली से ऊपर उठी हुई लंबा मंद ढलवां उठान, जिसका शिखर सामान्य तल से काफी ऊँचा होता है। उदाहरणार्थ दक्षिणी हवाई द्वीप में पाई जाने वाली स्पीति जिसकी पूर्व-पश्चिम चौड़ाई 1000 कि.मी. तथा उत्तर-दक्षिण लंबाई 3000 कि.मी. होती है।