तापमापी या थर्मामीटर (Thermometer)

Submitted by Hindi on Fri, 05/06/2011 - 12:13
ताप या ऊष्मा की माप के लिए प्रयुक्त यंत्र। या सामान्यतः एक कांच की नली के रूप में होता है जिस पर किसी तापक्रम के मान अंकित होते हैं। नली का एक सिरा बल्ब या घुंडी के रूप मं होता है जिसमें पारा भरा रहता है। तापमान बढ़ने पर पारा नली में ऊपर की ओर चढ़ता है और घटने पर नीचे उतरता है। नली पर अंकित मापनी के अनुसार तापमान ज्ञात किया जाता है। तापमान की माप के लिए प्रयुक्त मापनी के अनुसार तापमापी कई प्रकार के होते हैं जिनमें सेल्सियस, फाइरनहाइट और रियुमर तापमापी अधिक महत्वपूर्ण हैं। अधिक प्रयोग सेल्सियस और फाइरनहाइट तापमापियों का होता है। तापमापी का निम्नतम अंक हिमांक को और अधिकतम अंक क्वथनांक को प्रकट करता है। सेल्सियस तापमापी में 00 से 1000 तक, फाइरनहाइट तापमापी में 320से 2120 तक और रियुमर तापमापी में 00 से 800 तक मान अंकित होते हैं। इन तापमापियों पर अंकित तापमानों की तुलना निम्नांकित सूत्र से कर सकते हैः

F-32/180 = C/100 = R/80
जबकि
F = 0 Fahrenheit, C = 0 Centigrade or Celsius, and R= 0 Reaumer

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -