थियोडोलाइटः
सर्वेक्षकों द्वारा काम में लाया जाने वाला, दूरबीन से युक्तल एक यंत्र जिसमें दूरबीन एक मंच पर इस प्रकार से लगा होता है कि उसे प्रत्येक क्षैतिज तथा ऊर्ध्वाधर दिशा में घुमाया जा सकता है। इस व्यवस्था के कारण इस यंत्र के द्वारा क्षैतिज तथा ऊर्ध्वाकार कोणों को नापा जाता है। जिसमें किसी भी स्थान की दूरी या ऊँचाई का परिकलन किया जा सकता है। यह यंत्र स्थलाकृतिक मानचित्र आदि बनाने के लिए बड़ा उपयोगी होता है।
- एक परिशुद्ध सर्वेक्षण यंत्र, जो विशेषतः त्रिभुजन (triangulation) में क्षैतिज एवं ऊर्ध्वाधर कोणों को मापता है. सर्वेक्षण-कार्य इस यंत्र में लगी दूरबीन, स्प्रिट-लेविल तथा ऊर्ध्वाधर क्षैतिज मापनियों की सहायता से किया जाता है। इस यंत्र का प्रयोग एक त्रिपाद (tripod) पर लगा कर किया जाता है।