Thermograph in Hindi (तापलेखी, ऊष्मलेखी)

Submitted by Hindi on Fri, 05/28/2010 - 09:36

तापलेखी

एक प्रकार का स्वतःलेखी थर्मामीटर, जिसमें एक द्विधात्विक (bimetallic) कुंडलित पट्टी होती है। इस पट्टी का एक सिरा स्थिर होता है तथा दूसरे पर लगी एख लेखनी (पैन) घूर्णा (rotating) ड्रम से संलग्न चार्ट पर सतत अभिलेख प्राप्त करती रहती है। ताप-परिवर्तन के कारण कुंडलित पट्टी घटती-बढ़ती है, जिसके परिणामस्वरूप लेखनी में भी गति पैदा होती है।