प्रभाव सीमा, देहली
नगर भूगोल में वे दशाएँ जिनकी आवश्यकता किसी वस्तु-विशेष को केंद्रीय स्थान तंत्र (सेन्ट्रल प्लेस सिस्टम) में पहुंचने के समय पड़ती है। जब कभी भी किसी केंद्रीय स्थान पर कोई वस्तु बेची जाती है, तो उसके पहले उसके उत्पादन की सम्पूर्ण कीमत निकल ली जाती है। किसी वस्तु की बिक्रियों की यह न्यूनतम संख्या, उस वस्तु की थ्रेसहोल्ड की आवश्यकताओं के बराबर समझी जाती है।