Thunderstorm in Hindi (तड़ित झंझा)

Submitted by admin on Sat, 07/10/2010 - 12:32
तडित् झंझा

वह तूफान जिसके साथ आकाश में बिजली चमकती है, बादल गरजते हैं, भारी वर्षा होती है तथा कभी-कभी ओले पड़ते हैं। यह उस समय आता है, जब भूमि बहुत गर्म हो जाती है और वायु, संवहनीय रूप से ऊपर उठती है, और अस्थिरता की चरम दशाएँ उत्पन्न हो जाती हैं तथा आसमान पर कपासी वर्षी मेघ (cumulo-nimbus cloud) छा जाते हैं।