Transport in Hindi (परिवहन, अभिगमन)

Submitted by Hindi on Fri, 05/28/2010 - 13:48

परिवहन, अभिगमन

1. सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने व ले जाने की पद्धति।
2. अनाच्छादन के सम्पूर्ण प्रक्रम में परिवहन वह प्रावस्था है जो किसी प्राकृतिक कारक, जैसे नदियों, हिमनदियों बर्फ-चादरों, पवन, तरंगों, ज्वार-भाटों तथा धाराओं के साथ बहने वाले मलबे के वास्तविक संचलन से संबंधित है। यह मलबा भार के रूप में स्वयं भी अपरदन-कारक का कार्य करता है और इसमें गुरुत्व द्वारा संचलन शामिल नहीं किया जाता है।