Tropopause in Hindi (क्षोभ-सीमा)

Submitted by Hindi on Fri, 05/28/2010 - 14:48

क्षोभमंडलीय सीमा, क्षोभ सीमा (Tropopause Meaning in Hindi)

(Tropopause Definition in Hindi) 1. क्षोभमंडल (troposphere) तथा समताप मंडल (stratosphere) के मध्य सीमा-स्तर, जहां ताप के ह्रास-दर में यकायक परिवर्तन हो जाता है। इसकी ऊँचाई ऋतुओं एवं मौसमों के अनुसार बदलती रहती है। परंतु विषुवत रेखा पर यह लगभग 18 किलोमीटर तथा ध्रुवों पर 6 किलोमीटर है।

(Tropopause Definition in Hindi) 2. The tropopause is the boundary between the troposphere and the stratosphere located at an altitude of about 10 km.