Tsunami (trnami) in Hindi (सुनामी)

Submitted by admin on Wed, 04/21/2010 - 13:39

सुनामी, भूंकंपनी सिंधु तरंगः
अतःसमुद्री भूकंपों, भूस्खलनों (land slides) अथवा ज्वालामुखी क्रियाओं द्वारा जनित बृहत् समुद्री तरंग।

एक वृहत् समुद्री तरंग जो प्रायः जापान के तटों तथा प्रशांत महासागर के अन्य देशों के तटों पर आती है। यह विशेषतः प्रशांत महासागर की तली में भूकम्प आ जाने के कारण अथवा ज्वालामुखी विस्फोट से उत्पन्न होती है और इस तरंग की चाल 970 कि.मी. प्रति घंटा से अधिक हो सकती है. जैसे-जैसे यह तट रेखा पर पहुँचती है, इसकी ऊँचाई बढ़ती जाती है। यहां जल की यह भित्ति 15 मीटर से अधिक ऊँची होती है और इससे तटवर्तीय क्षेत्रों पर काफी विनाश होता है।