उ0प्र0 भूगर्भ जल संरक्षण, सुरक्षा एवं विकास (प्रबन्ध, नियंत्रण एवं विनियमन)विधेयक 2010

Submitted by admin on Sat, 05/29/2010 - 11:43
Source
उत्तर प्रदेश सरकार
उ0प्र0 भूगर्भ जल संरक्षण, सुरक्षा एवं विकास (प्रबन्ध, नियंत्रण एवं विनियमन)विधेयक 2010 का ड्राफ्ट तैयार किया गया है। यह ड्राफ्ट अधिनियम प्रदेश में भूगर्भ जल के वर्तमान परिदृश्य पर आधारित है जिसमें विभिन्न हाईड्रोजियोलाजिकल स्थितियों के अनुरूप भूजल विकास (दोहन) एवं भूगर्भ जल में गिरावट के ट्रेन्ड केअनुसार सुरक्षित, सेमी क्रिटिकल, क्रिटिकल एवं अतिदोहित श्रेणी में वर्गीकृत यूनिटस/क्षेत्र के अनुसार विभिन्न भूजल उपभोक्ताओं हेतु प्रावधान किए गए हैं।

ड्राफ्ट भूजल अधिनियम विभागीय वेबसाइट पर आज दिनांक 20 मई, 2010 को अपलोड किया जा रहा है जिसके प्राविधानों पर जनमानस की प्रतिक्रिया एवं सुझाव 45 दिवस के अन्तर्गत अर्थात विलम्बतम 5 जुलाई, 2010 तक आमंत्रित हैं। सुझाव एवंप्रतिक्रियाऐं अधोलिखित पर ईमेल के माध्यम से अथवा निम्न पते पर प्रेषित की जासकती हैं –

1& E-mail: up.gwd@rediffmail.com
2-निदेशक, भूगर्भ जल विभाग, उ0प्र0 नवम् तल, इन्दिरा भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ। ( सुशील कुमार ) प्रमुख सचिव

”उ0प्र0 भूगर्भ जल संरक्षण, सुरक्षा एवं विकास (प्रबन्ध, नियंत्रण एवं विनियमन)विधेयक 2010” का मूल ड्राफ्ट संलग्न है। कृपया पढ़ने के लिए संलग्नक से डाऊनलोड कर सकते हैं।