उष्ण तरंग/लहर (Warm wave)

Submitted by Hindi on Thu, 04/21/2011 - 11:03
तेजी से चलने वाली असामान्य गर्म हवाएँ जिनके आगमन से तापमान में आकस्मिक रूप से तीव्र वृद्धि हो जाती है। सामान्यतः शीतोष्ण कटिबंधीय प्रदेशों में निम्न अक्षांशों की ओर से आने वाले अवदाबों के प्रवेश से तापमान में तीव्र वृद्धि हो जाती है और गर्म हवाएं चलने लगती हैं। ये अवदाब पश्चिम से पूर्व की ओर अग्रसर होते हैं। गर्म मरुस्थलों तथा उपोष्ण भागों में शुष्क ग्रीष्म ऋतु में धरातल के अधिक गर्म हो जाने के कारण अति उष्ण लहरें चलती हैं जिससे वनस्पतियां तथा फसलें झुलस जाती हैं। उत्तरी भारत में अप्रैल-मई में पश्चिम से पूर्व की ओर चलने वाली उष्ण लहरों को लू (Loo) के नाम से जाना जाता है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -