Source
जनहित फाउंडेशन, मेरठ
प्रकृति ने हमें जल की अपार संपदा दी है लेकिन हमारे अंधाधुंध दोहन की वजह से आज हम जल संकट से जूझ रहे हैं। जनहित फाउंडेशन के अनिल राणा ने उत्तर प्रदेश में जल स्रोतों पर काम करते हुए पाया कि उत्तर प्रदेश में एक समय तालाबों और जलाशयों का खजाना था एक तरह से इस क्षेत्र को पानी का वरदान था। आईये जाने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जलाशयों के ऐतिहासिक खजाने के बारे में.....