वाष्पन-वाष्पोत्सर्जन (Evapo-transpiration)

Submitted by Hindi on Wed, 12/16/2009 - 19:42
जल के मृदा से वायुमण्डल में जाने की प्रक्रिया। इसमें जल के पौधे से होकर वायुमण्डल की ओर निष्कासन की वाष्पन उत्सर्जन प्रक्रिया तथा मृदा एवं वनस्पति सतह से जल के वाष्पन की प्रक्रिया शामिल हैं।

The process by which water moves from the soil to the atmosphere. It consists of transpiration, the movement of water through the plant to the atmosphere & evaporation, the movement of water vapor from soil and vegetative surface.

वह संपूर्ण आर्द्रता जो भूतल (जलाशय) से होने वाले वाष्पीकरण (evaporation) और पौधों द्वारा वाष्पोत्सर्जन (transpiration) की क्रिया द्वारा वायु में मिलती है। वाष्पन-वाष्पोत्सर्जन की दर मुख्यतः तापमान पर आधारित होती है। जलवायविक अध्ययन में यह एक महत्वपूर्ण कारक है क्योंकि इसके द्वारा ही समस्त वायुमंडलीय दशाएं निर्धारित होती हैं।