घाटी हिमनदः
वह हिमनद जो किसी घाटी में स्थित हो।
- एक सामान्य हिमनदी जो साधारणतः लंबी और संकीर्ण होती है तथा प्रायः किसी पुरातन घाटी में पाई जाती है। यह हिमनदी किसी घाटी-शीर्ष पर अवस्थित सर्क में उत्पन्न होती है तथा घाटी में होकर प्रायः बर्फ-जिह्वा के रूप में नीचे खिसकती रहती है। यह कभी-कभी अल्पाइन हिमनद अथवा पर्वत-हिमनद भी कहलाती है।