वर्षाजल संचयन (पेयजल से इतर कामों के लिये)

Submitted by editorial on Sat, 06/09/2018 - 13:46
Source
Biometrust


वर्षाजल संचयनवर्षाजल संचयन बहुत ही साधारण वैज्ञानिक तरीकों को अपनाकर वर्षाजल संचय करने की विधि को रेनवाटर हार्वेस्टिंग या वर्षाजल संचयन कहते हैं। इस पद्धति को अपनाना काफी कम खर्चीला है। वर्षाजल संचयन की तकनीक गाँव के लोगों को भी सिखाया जा सकता है ताकि उन्हें इसे अपनाने में सहूलियत हो।

छतों के सहारे वर्षाजल संचयन (Rooftop rainwater harvesting for non-drinking purposes)

भू-सतह पर टैंक बनाकर छत से बहते हुए वर्षाजल का संचयन किया जा सकता है। इस पानी का इस्तेमाल पीने और खाना बनाने के अलावा सभी घरेलू कार्यों के लिये किया जा सकता है।

वर्षा जल संचयन रूफ टॉप

वर्षाजल का संचय क्यों? (Why to do rainwater harvesting?)

1. पानी लाने के लिये लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है।
2. भूजल स्तर का गिरना
3. पाइप के सहारे पानी की सप्लाई का हमेशा न आना।

वर्षा जल संचयन क्यों है जरूरी

संचयित जल के इस्तेमाल (Uses of rainwater harvesting)

1. पशुओं को पिलाने में
2. टॉयलेट के लिये
3. मिट्टी के बर्तन बनाने में
4. नहाने
5. कपड़े धोने में
6. बर्तन धोने में

वर्षा जल संचयन के उपयोग

वर्षाजल के संचयन के तत्व (Components of rainwater harvesting for non-drinking)

घरों की छतों पर इकट्ठा होने वाले जल को पीवीसी पाइप के माध्यम से सतह पर बने टैंक में जमा किया जाता है। पानी छोटे और बड़े फिल्टर से गुजरते हुए टैंक में जमा होता है।

वर्षा जल संचयन में प्रयुक्त घटक

पानी भंडारण के अनुसार टैंकों के साइज (Storage tank size recommendation) टंकियों के प्रकार

एहतियात (Precautions)
इस पानी का इस्तेमाल पीने और खाना बनाने के लिये नहीं किया जा सकता है। वर्षाजल संचयन के इस्तेमाल में आने वाली सामाग्री (Quantity of materials needed for rainwater harvesting)

नीचे दी गई तस्वीरों में टैंक एरिया के आधार पर निर्माण में आने वाली सामाग्री का ब्योरा। आवश्यक सामग्री

रख-रखाव के तरीके (Maintenance of rainwater harvesting)

1. छत की सफाई हमेशा करें
2. रेन सेपरेटर का कैप तभी खोलें जब वर्षा बन्द हो जाये। वर्षाजल के बह जाने के बाद उसे बन्द कर दें।
3. फिल्टर को हमेशा साफ रखें।
4. टैंक की सफाई हर छह महीने के अन्तराल पर जरूरी है।

रख-रखाव

नोट - भारी बारिश के दौरान रेन सेपरेटर को खोल दें ताकि टैंक की स्लैब से पानी ओवरफ्लो न करे।

 

TAGS

uses of rainwater, equipment required, techniques, components of rainwater harvesting, advantages of rooftop rainwater harvesting, rooftop rainwater harvesting wikipedia, rooftop rainwater harvesting pdf, rooftop rainwater harvesting ppt, rooftop rainwater harvesting diagram, components rooftop rainwater harvesting system, problems of rainwater harvesting, rooftop rainwater harvesting design, 5 uses of rainwater harvesting, uses of rainwater harvesting in points, uses of rainwater harvesting pdf, uses of rainwater harvesting wikipedia, what are the main uses of rainwater harvesting, what are the uses of rainwater, 10 uses of rain, how to use rainwater in your home, reasons of rainwater harvesting, what is rainwater harvesting, why rainwater harvesting is done, importance of rainwater harvesting, advantages of rainwater harvesting, uses of rainwater harvesting, what is the need of rainwater harvesting, methods of rainwater harvesting, rainwater harvesting system in india, rainwater harvesting system design, rainwater harvesting pdf, rainwater harvesting cost, components of rainwater harvesting pdf, rainwater harvesting systems, rainwater harvesting diagram, rooftop rainwater harvesting, components of rainwater harvesting pdf, rainwater harvesting filter design, rainwater harvesting system design, rainwater harvesting methods, materials required for rainwater harvesting model, rainwater harvesting diagram, rainwater harvesting system pdf, roof rainwater collection system, rainwater harvesting maintenance costs, maintenance of rainwater harvesting structures, rainwater harvesting system maintenance cost, rainwater harvesting servicing, kingspan rainwater harvesting maintenance, rainwater harvesting cost, content of rainwater harvesting, prevention of rainwater wikipedia.